Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपपड़ी विक्रेता के घर ताले तोड़कर नकदी-जेवरात चोरी

पपड़ी विक्रेता के घर ताले तोड़कर नकदी-जेवरात चोरी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात पापडी विक्रेता के घर चोरी की घटना को अंजाम डे दिया गया| फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना नही दी गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के क्रिश्चियन कालेज के पीछे जिओ टावर के पास निवासी ऋषि वाथम पुत्र मुकेश बाथम रोडबेज बस अड्डे पर पपड़ी की ठेली लगाता है| बीते दिन वह छिबरामऊ एक विवाह समारोह में शामिल होनें गया था| चोरों नें घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया| हजारों की नकदी और जेबरात चोरी कर लिए| सुबह पड़ोसी गुड्डू नें ऋषि वाथम को सूचना| जिसके बाद ऋषि वाथम मौके पर पंहुचे| ऋषि वाथम नें चोरी होनें की पुष्टि की|
आवास विकास चौकी इंचार्ज दिनेश भाटी नें बताया कि उन्हें सूचना नही दी गयी है| तहरीर मिलने पर जाँच की जायेगी|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments