Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEभाईदूज पर मायके ना भेजने पर विवाहिता नें फांसी लगाकर दी जान

भाईदूज पर मायके ना भेजने पर विवाहिता नें फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) विवाह की मेंहदी का रंग भी अभी फीका नही पड़ा था कि विवाहिता का ससुराल में शव फांसी पर झूलता हुआ मिला| पुलिस ने जाँच पड़ताल की| परिजनों नें हत्या का आरोप लगाया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जल्लापुर निवासी संजीव पुत्र राकेश का विवाह बीते 27 मई 2021 को उसराहार फुलेरा निवासी राजेंद्र कुमार की पुत्री शशि से हुई थी| सोमवार को शशि का शव उसकी ससुराल में बंद कमरे में अपने दुपट्टे से लेंटर के कुंडे में फांसी पर झूलता मिला| घटना की सूचना मिलने पर मृतका के पिता राजेन्द्र कुमार अपनी पत्नी राजेंद्री देवी के साथ मौके पर आ गये|  परिजनों नें शशि की हत्या किये जानें का आरोप लगाया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाईदूज पर पिहर के घर जानें से मना करनें के चलते शशि नें आत्महत्या कर ली| मृतक शशि का ससुर राकेश कोतवाली मोहम्मदाबाद में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार बिंद, नायब तहसीलदार राघवेन्द्र पाल की मौजूदगी में पंचनामा भरा गया| फिल्ड यूनिट की टीम नें जाँच की|

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments