Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलखनऊ में 7 को हुंकार भरेंगे विधुत संविदा कर्मी

लखनऊ में 7 को हुंकार भरेंगे विधुत संविदा कर्मी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 7 सितंबर को विधुत विभाग के संविदा कर्मी विभिन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे| जिसकी रणनीति बनायी गयी|
कुटरा पावर हॉउस में आयोजित हुई बैठक में लखनऊ में 7 सितम्बर को होनें वाले प्रदर्शन में भाग लेनें की रणनीति बनायी गयी| संविदा कर्मियों नें कहा कि ठेका प्रथा बंद की जाये| संविदा कर्मियों को वरीयता के आधार पर नियमित किया जाये| जनपद के शव स्टेशनों पर सहायक एसएसओ की नियुक्ति हो| आदि मांगों को लेकर लखनऊ में होनें वाले धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेनें की रणनीति बनायी| कर्मियों नें बताया कि 500 कर्मी तैनात है| जिसमे से 300 कर्मी प्रदर्शन में शामिल होगा| उत्तर-प्रदेश निविदा,संबिदा महासंघ के जिलाध्यक्ष रामकिशन, विनोद ,आर्यन सिंह, विष्णु सिंह, मोहित कुमार आदि रहे|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments