Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEफालोअप: गला घोंटकर अमान को उतारा गया था मौत के घाट

फालोअप: गला घोंटकर अमान को उतारा गया था मौत के घाट

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को सुबह बालक का शव बाग में पड़ा मिला था| उसे जंगली जानवरों नें कई जगह से खा लिया था| पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराया| जिसमे उसकी मौत के राज से पर्दा हटा| पीएम में पता चला कि उसकी गला घोटकर हत्या की गयी|
शहर कोतवाली के शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी जदीद निवासी यामीन का 10 वर्षीय बालक अमान उर्फ लालू  का शव बाग में लहुलुहान पड़ा मिला था| जिसका पुलिस नें पोस्टमार्टम कराया| शव का पोस्टमार्टम डॉ० जितेन्द्र यादव, सुमित शाक्य के पैनल में हुआ| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गले को कसकर हत्या की गयी थी| दोनों हाथ, चेहरा व पेट को जानवरों नें खा लिया था| कुकर्म की आशंका को देखते हुए स्लाइड सुरक्षित की गयी|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments