Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपडेट: प्रेम प्रसंग में युवक नें हाथ की नस काटकर की आत्महत्या

अपडेट: प्रेम प्रसंग में युवक नें हाथ की नस काटकर की आत्महत्या

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार को युवक नें प्रेम प्रंसग में हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम श्याम नगर निवासी 25 वर्षीय ओमवीर पुत्र प्रेम चन्द्र दिल्ली में नौकरी करता था| बीते दिन ही वह दिल्ली से आया था| बीती रात वह कमरे में अकेला सो रहा था| पास के ही कमरे में उसका भाई सुनील, सत्यभान व बहन गीता व माँ शशिप्रभा भी लेटी थी| सुबह उसकी माँ शशि जब कमरें में गयी तो ओमवीर की हाथ की नस कटी हुई थी और वह मृत अवस्था में बैठा था| बेटे को मृत देखकर माँ की चीख निकल गयी| चीख सुनकर अन्य परिजन और ग्रामीण आ गये| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
चौकी इंचार्ज आईटीआई राजीव सिंह नें बताया कि जाँच प्रारंभिक जाँच में प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है| जाँच की जा रही है| शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments