फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पुलिस नें एक टैम्पों का चालान पूर्व में कर दिया था| कुछ दिनों के बाद बीते दिन दूसरा टैम्पों टीएसआई नें पकड़ा और उसका ऑन लाइन चालान करना चाहा तो इसका राज खुला| पुलिस नें दोनों के चालकों को कोतवाली पुलिस के हबाले कर दिया|
दरअसल बीते 15 जनवरी को यातायात प्रभारी देवेश कुमार नें एक टैम्पों यूपी 76 के 6777 के लालगेट से सीज कर उसे आईटीआई चौकी में खड़ा करा दिया गया| जिसके बाद टीएसआई नें बीते दिन एक और टैम्पों को कार्यवाही के लिए रोंका| उस पर मार्कर से वही नंबर लिखा था जो बीते 15 जनवरी को सीज किया था| इसका उन्हें पता तब चला जब उन्होंने टैम्पों का ऑन लाइन चालन करना चाहा| जिसके बाद उनका टैम्पों भी टीएसआई नें सीज कर दिया|
दोनों टैम्पों चालकों को ट्राफिक पुलिस नें चालक नीरज कुमार निवासी मिशन कंपाउंड, भगवान सिंह को कोतवाली पुलिस के हबाले कर दिया|
टीएसआई देवेश कुमार ने बताया कि कागज ना होने की वजह से दोनों टेंपो सीज कर दिए गए बाकी कार्रवाई कोतवाली पुलिस करेगी|