Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEकिरानें की दुकान में भीषण आग से लाखों का सामान राख

किरानें की दुकान में भीषण आग से लाखों का सामान राख

फर्रुखाबाद:(कायमगंज प्रतिनिधि) शुक्रवार तड़के किराना की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी| जिससे दुकान का सामान जलकर राख को गया| पुलिस और दमकल नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दत्तु नगला निवासी जगत सिंह पुत्र सूरज पाल की खंड विकास कार्यालय के निकट किराने की दुकान है| जिसमे बीती रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी| जिससे दुकान से आग की लपटें निकलती देख पड़ोसियों नें जगत को सूचना दी| जानकारी मिलने पर कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश भारती आदि फोर्स के साथ मौके पर आया गये| पुलिस कर्मियों नें कड़ी मसक्कत से समर आदि से पानी डालकर और दमकल नें आकर आग पर बमुश्किल काबू पाया|
घटना में लाखों रूपये का सामान जलना बताया गया है| दुकानदार जगत नें बताया कि अभी क्षति का आंकलन

नही हो पाया है| लेकिन सामान सभी जल गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments