Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमारूति बैन व बाइक की भिंडत में एक की मौत, दो गंभीर

मारूति बैन व बाइक की भिंडत में एक की मौत, दो गंभीर

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) होली के त्योहार पर घर आये बाइक सबार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी| उसके दो साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर सैथरा निवासी 20 वर्षीय पंकज पुत्र अवध किशोर दिल्ली नोएडा में प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था| पंकज होली की छुट्टी पर घर आया था| शनिवार दोपहर बाद वह बाइक से सबार होकर गांव से कायमगंज आये थे| उसके साथ दो साथी और बाइक पर बैठे थे| बाजार से वापस जाने के दौरान अचानक सैथरा व दूंदेमई पुलिया पर अचानक तेज रफ्तार मारूति वैन ने बाइक सबारों के जोरदार टक्कर मार दी| जिससे पंकज की मौके पर ही मौत हो गयी| उसके दोनों साथी गुलशन पुत्र रवीन्द्र तथा अजय पुत्र राकेश कश्यप  गंभीर रूप से जख्मी हो गये| जिन्हें तत्काल सीएचसी भेजा गया|
टक्कर मारने के बाद बैन खड्ड में जाकर पलट गयी| चालक बैन छोड़कर फरार हो गया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments