Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसभागार का गेट बंद कर नोडल अधिकारी व प्रभारी मंत्री नें की...

सभागार का गेट बंद कर नोडल अधिकारी व प्रभारी मंत्री नें की गंगा यात्रा की तैयारी बैठक

फर्रुखाबाद: गंगा यात्रा की तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में सभागार का गेट बंद कर की गयी| सभागार के बाहर फरियादी जिलाधिकारी से मिलने को भटकते रहे| कुछ फरियादियों ने सभागार के गेट पर धरना भी दे दिया| बाद में उन्हें पुलिस नें समझा-बुझा कर शांत कराया|
बैठक में कहा गया कि आबादी वाले क्षेत्रों  गंगा यात्रा के लिए मंच बनेंगे व विभिन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे| प्रत्येक गाँव में गंगा चौपाल लगायी जायेगी| मार्ग पर बने भव्य गेट से
गुजरकर लोग मंच पर जायेंगे गंगा किनारे बसे 60 गांवों में गंगा यात्रा के  लिए उत्साह बर्धन कार्यक्रम होंगे बीडीओ इसके संयोजक होंगे| गंगा यात्रा के लिए मसेनी चौराहे व जिला जेल पर गुब्बारे के गेट होंगे| जनपद के प्रमुख जगहों पर होर्डिंग लगेंगे|
सीबीओ से गंगा चौपाल न पशु मेला लगाने के निर्देश दिए| जनपद  विभिन्य खेल के मैदानों को गंगा मैदान के नाम  जाना जायेगा| इस दौरान सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक अमर सिंह खटिक, नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता आदि रहे|
सभागार के बाहर फरियादी ने धरना दिया|
सभागार के बाहर शिकायत लेकर पंहुचे फरियादी मंत्री के ना मिलने पर कुछ देर  बाद धरने पर बैठ गये| जिससे मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गये| उन्होंने फरियादी को समझाकर हटा दिया|
गंगा यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण
अमृतपुर प्रतिनिधि: प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा नें अमृतपुर के गुजरपुर पमारान का निरीक्षण किया| उन्होंने कहा  की 9 बूथों का चयन किया जाए जहां से गंगा यात्रा गुजरेगी| इसके साथ ही स्वागत गेट बनवाने के निर्देश दिये|
नोडल अधिकारी, एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, एसडीएम विजेंद्र सिंह, सीओ राजवीर सिंह गौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, भास्कर दत्त द्विवेदी के साथ ही सदर व कायमगंज
विधायक आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments