Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो सैकड़ा ग्रामीणों को वितरित किये कम्बल

दो सैकड़ा ग्रामीणों को वितरित किये कम्बल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) गरीबों को कम्बल वितरित किये गये| जिसके उनके चेहरे खिल गये| दो सैकड़ा लोगों को वितरण किया गया|
विकास खण्ड कार्यालय में विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, एसडीएम विजेंद्र सिंह  व तहसीलदार प्रदीप कुमार नें कई गाँवो के ग्रामीणों को कम्बल दिये| जिससे उनके चहेरों पर ख़ुशी की लहर दौड़ गयी| विधायक नें 200 लोगों को कम्बल वितरित किये|
सूची में नाम लिखानें में धक्का-मुक्की
कम्बल वितरण के लिए सूची बनायी जा रही थी| जिसमे नाम दर्ज कराने के लिए ग्रामीणों और महिलाओं में अफरा-तफरी मची रही| जिससे धक्का-मुक्की की नौबत भी आ गयी| वीडियो नजमा सिद्दिकी, एडीओ पंचायत अजित पाठक, प्रधान उमेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments