Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTभाजपा नेंत्री की स्कूली बस से कुचलकर बालक की मौत

भाजपा नेंत्री की स्कूली बस से कुचलकर बालक की मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) घर के बाहर खेल रहे बालिक की बस से कुचलकर मौत हो गयी| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरैनामऊ निवासी मो० फइम का डेढ़ वर्षीय पुत्र फरहान घर के बाहर खेल रहा था| फरहान की माँ संजीदा बेगम नें बताया कि फरहान घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहा था| उसी दौरान एक स्कूली बस आ गयी| बस की चपेट में आने से फरहान गंभीर रूप से जख्मी हो गया| परिजन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे| जंहा डॉ० शोभित नें उसे अल्ट्रासाउंड के लिए लोहिया अस्पताल भेजा| रास्ते में उसकी मौत हो गयी|
परिजन शव लेकर घर पंहुच गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| बस एक भाजपा नेत्री के स्कूल की बतायी जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments