Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEपुलिस नें काटा चालान, बदला लेने को लाइनमैन ने काट दिया थाने...

पुलिस नें काटा चालान, बदला लेने को लाइनमैन ने काट दिया थाने का बिजली कनेक्शन

आगरा: पुलिस द्वारा चालान काटने से नाराज लाइनमैन ने थाने की बत्ती गुल कर दी। थाने पर छह लाख रुपये का बिल बकाया था। थोड़ी ही देर में मामला सोशल मीडिया में छा गया। इसके बाद अधिकारियों में खलबली मच गई। कई घंटे तक थाने में अंधेरा रहा। अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद देर रात जाकर कनेक्शन जुड़ सका।
फीरोजाबाद की लेबर कॉलोनी सब स्टेशन पर तैनात लाइनमैन दुपहिया वाहन से जा रहा था। रास्ते में चौकी इंचार्ज चेकिंग कर रहे थे। हेलमेट न होने पर चौकी इंचार्ज ने पांच सौ रुपये का चालान कर दिया। आरोप है कि चालान से भड़का लाइनमैन सीधा दफ्तर पहुंचा और एसडीओ को बात बताई।
इसके बाद लाइनमैन ने शाम लगभग पांच बजे लाइन पार थाने की बिजली काट दी। साथ ही बिजली विभाग का 6.66 लाख रुपये के बकाए का चालान भी काट दिया। इसकी खबर लगते ही खलबली मच गई। लाइन मैन श्रीनिवास का कहना था कि एसडीओ के कहने पर लाइन काटी गई थी।
सत्‍यापन के बाद जोड़ा कनेक्‍शन
पुलिस द्वारा मनमाने तरीके से चालान काटे जा रहे थे। लाइनमैन को चार महीने से वेतन नहीं मिला है, कहां से चालान भरेंगे। बकाए में थाने की लाइट काटी गई थी। बिल सत्यापन करवाकर कनेक्शन जोड़ा जा रहा है। – रनवीर सिंह, एसडीओ लेबर कॉलोनी विद्युत स्टेशन 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments