फर्रुखाबाद: एक प्रेमी के चक्कर में दो प्रेमिकाओं में जमकर मारपीट हो गयी| सूचना पर पंहुची पुलिस उन्हें कोतवाली के आयी | लेकिन परिजनों ने कोई कार्यवाही करने से मना कर दिया|
फतेहगढ़ क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक से दो युवातियों के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था| जिसमें एक युवती आवास-विकास निवासी और एक सिबिल लाइन निवासी थी| रविवार को आवास विकास निवासी युवती सिबिल लाइन पंहुच गयी और प्रेमी से दूरी बनाने की बात कही जिस पर दोनों में विवाद हुआ| सूत्रों की माने तो दोनों में जमकर मारपीट भी हो गयी|
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची तो दोनों युवतियों को कोतवाली ले गयी| जिसके बाद युवतियों के परिजन मौके पर आ गये| उन्होंने किसी प्रकार की कार्यवाही से इंकार कर दिया|
प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह ने बताया कि युवतियों के परिजनों ने कार्यवाही से इंकार कर दिया| इस लिये कार्यवाही नही की गयी|
एक प्रेमी के चक्कर में दो प्रेमिकाओं में जूतमपैजार
RELATED ARTICLES