Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा सांसद आजम खान और जौहर यूनिवर्सिटी के दो अधिकारी पर मुकदमा...

सपा सांसद आजम खान और जौहर यूनिवर्सिटी के दो अधिकारी पर मुकदमा दर्ज

रामपुर। सपा के कद्दावर नेता और रामपुर के सांसद आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आजम खान पर अब सरकारी काम में बाधा डालने और सार्वजनिक संपत्ति पर बिना अनुमति के अधिग्रहण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है।

आपको बता दें कि आजम खान जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं। जबसे जौहर यूनिवर्सिटी की बुनियाद रखी गई है तब से लेकर अब तक जौहर यूनिवर्सिटी किसी न किसी कारण चर्चाओं में रही है। अब यूनिवर्सिटी में नदी की भूमि पर कब्जा करने के आरोप में आजम पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
एसपी शिवहरि मीना ने बताया कि नायाब तहसीलदार सदर के जी मिश्रा की और से थाना अज़ीमनगर में एक प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें सरकारी कार्य में बाधा और सार्वजनिक संपत्ति पर बिना किसी अनुमति के अधिग्रहण करने का आरोप आजम खान पर लगाया गया है। इस संदर्भ में सार्वजनिक सम्प्पति निवारण अधिनियम के अंतर्गत आजम खान, यूनिवर्सिटी के चांसलर आर ए कुरैशी और यूनिवर्सिटी की सुरक्षा के अधिकारी आले हसन खां पर मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments