Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSग्राहकों की पूंजी में सर्वर बना समस्या

ग्राहकों की पूंजी में सर्वर बना समस्या

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर/मेरापुर) बैंक में कई दिनों से पर्याप्त कनेक्टिविटी न होने से ग्राहक अपना भुगतान निकालने के लिए कई दिनों से परेशान है| जिसके चलते अमृतपुर में तो आर्यवर्त ग्रामीण बैंक के बाहर  ग्राहकों ने जाम लगा दिया कनेक्टिविटी न होने से आक्रोशित होकर जाम लगा दिया| बाद में पुलिस के समझाने पर वह वह शांत हुए|
ग्रामीण बैंक अमृतपुर में बीते लगभग चार दिन से कनेक्टिविटी फेल होने से ग्राहकों का लेन-देंन नही हो पा रहा है| कई दिनों से उन्हें बैरग लौटना पड़ रहा है| लेकिन गुरुवार को बैंक आये ग्राहकों का धैर्य जबाब दे गया| जिसके चलते उन्होंने बैंक के बाहर जाम लगा दिया|मामले की जानकारी होने  से कनेक्टिविटी फेल होने से ग्राहकों का लेन-देंन नही हो पा रहा है| कई दिनों से उन्हें बैरग लौटना पड़ रहा है| जिसके चलते गुरुवार को ग्राहक जब बैंक पंहुचे तो पता चला की अभी भी कनेक्टिविटी गायब है| तो ग्राहकों का धीरज जबाब दे गया| जिसके चलते ग्रामीणों ने बैंक के बाहर जाम लगा दिया| मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और समझाकर जाम खुलवाया| बताते चले बीएसएनएल की केबिल को डालने का काम अलीगढ़ से हरिहरपुर के बीच चल रहा है| बैंक मैनेजर प्रमोद सक्सेना ने बताया की ग्राहकों का लेन-देंन अन्य शाखाओं से कराया जा रहा है| कनेक्टिविटी ठीक होने पर कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जायेगा|
वही मेरापुर की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में भी ग्राहक घंटो अपनी बारी के इंतजार में खड़े रहे| अधिकतर किसान पीएम किसान निधि की धनराशि निकालने आये थे| लेकिन कनेक्टिविटी ना होने से वह मायूस होकर लौट गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments