Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEभीड़ ने किया पुलिस पर पथराव,पुलिस ने भांजी लाठी

भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव,पुलिस ने भांजी लाठी

फर्रुखाबाद(मोहम्मदाबाद) प्रसपा जिलाध्यक्ष डॉ0 जितेन्द्र सिंह यादव के कोल्ड में तैंनात गार्ड ने कोल्ड मैनेंजर के कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| परिजनों ने आक्रोशित होकर हाई-वे जाम कर दिया| पुलिस ने धक्कामुक्की के साथ पथराव किया गया| बाद में पुलिस ने समझाकर जाम खुलवा दिया|भीड़ हटाने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ी|
कोल्ड से गार्ड का शव परिजनों ने हाई-वे पर रख जाम लगाने का प्रयास किया गया| लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर उसे भेज दिया| इसके बाद पुलिस ने परिजनों व भीड़ को समझाने का प्रयास किया| जिससे भीड़ अधिक आक्रोशित हो गयी| भीड़ ने जाम नही खोला और पुलिस के खिलाफ अपना आक्रोश प्रगट किया| जब भीड़ किसी भी कीमत पर नही हटी और पुलिस ने भीड़ हटाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया| सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर पर भी पत्थर चला दिये| जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीयां चलाकर खदेड़ दिया|
जिसके बाद जाम खुल सका|सीओ ने बताया की जाँच की जा रही है|जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|डॉ0 जितेन्द्र सिंह यादव ने जेएनआई को बताया कि वह अभी बाहर है उन्हें पूरे प्रकरण की जानकारी नही है| यदि घटना हुई है तो पुलिस जाँच करे|सीसीटीवी देखे| शव का पोस्टमार्टम कराये| जिसमे साफ हो जायेगा|वही कर्मचारी के यदि कुछ रूपये है तो वह देखकर दिलाये जायेंगें| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments