फर्रुखाबाद:(मेरापुर) खेत में युवती की नग्न अधजली लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
थाना मेरापुर के ग्राम नगला मकोड़ा निवासी रनवीर सिंह के मक्के के खेत में एक युवती का नग्न बिना सिर का शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान जौहरी सिंह को दी| प्रधान ने पुलिस को बताया| शव को देखकर युवती लगभग 25 से 30 वर्ष की लग रही थी| उसके शरीर नग्न था| सिर काटा गया था| एक हाथ भी गायब था| शवमें कीड़े पड़ गये थे| लाश को कुत्ते नोच रहे थे|
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुदीप मिश्रा व अचरा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी| प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है| शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है|
खेत में पड़ी मिली नग्न युवती की सिर कटी लाश
RELATED ARTICLES