Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपटाखे की चिंगारी से झोपडी जलकर राख

पटाखे की चिंगारी से झोपडी जलकर राख

फर्रुखाबाद:(मेरापुर)रविवार को पटाखा की चिंगारी से झोपड़ी जलकर राख हो गयी| जंहा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया| ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|

थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दुईया निवासी सुरेश पुत्र श्रीराम की छत पर बच्चे आतिशबाजी चला रहे थे| तभी एक आतिशबाजी की चिंगारी उसकी झोपडी पर गिर गयी| अचानक झोपडी आग का गोला बन गयी| झोपड़ी में आग लगी देख ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये| उन्होंने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक झोपडी मे रखे कपडे गददा रजाई आदि सामान चल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments