Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकेबिल बॉक्स फूंकने से सैकड़ो घरो में अँधेरा

केबिल बॉक्स फूंकने से सैकड़ो घरो में अँधेरा

फर्रुखाबाद: बीती शनिवार रात शहर के कुटरा बिजली सबस्टेशन का केबिल बॉक्स फूंक गया। जिससे कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन सहित सैकड़ो घरों की बिजली गुल गो गयी| जिससे

कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन को भी सप्लाई देने वाले कुटरा बिजली सब स्टेशन का केबिल बॉक्स धू-धूकर जल गया| जिससे उसकी बिधुत आपूर्ति बंद हो गयी |केबिल फूंकने से पुलिस लाइन, आफिसर कालोनी की सप्लाई भी बाधित हुई| वही ग्वालटोली व बरगदियाघाट सहित कई मोहल्लो के लोग गर्मी में परेशान रहे|
रविवार सुबह केबिल को ठीक करने का कार्य शुरू हुआ| एसडीओ राहुल बाबू, जेई संदीप कुमार व नगर अधिशासी अभियंता पंकज अग्रवाल ने कार्य शुरू कराया|
एसडीओ ने बताया कि केबिल बॉक्स जलने के बाद सब स्टेशन की आपूर्ति बंद हुई है। उसे जल्द ठीक कराया जा रहा है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments