Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEसपा नेता जग्गू-चन्नू सहित 17 पर जिला बदर की कार्यवाही

सपा नेता जग्गू-चन्नू सहित 17 पर जिला बदर की कार्यवाही

फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सपा नेता चन्नू व जग्गू यादव सहित विभिन्य थाना क्षेत्र के 17 लोगो पर जिला बदर की कार्यवाहीकर दी है| सपा नेताओ पर जिला बदर की कार्यवाही होने से सपा खेमें में खलबली मच गयी है|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के लोको रोड निवासी सपा नेता देवेन्द्र उर्फ़ जग्गू उनके भाई देवेन्द्र उर्फ़ चन्नू, थाना जहानगंज क्षेत्र के नगला खुरू निवासी रघुवीर पुत्र कालीचरन, पृथ्वीराज पुत्र कालीचरन,राममूर्ति पुत्र गोबर्धन, रामवीर पुत्र गोवर्धन,जिलेदार उर्फ़ अशोक पुत्र देशराज, संतोष पुत्र देशराज, रामसागर पुत्र देशराज, मिर्चीलाल पुत्र गाँधी, सुधीर कुमार पुत्र धर्मेन्द्र सिंह,नीरज पुत्र छविनाथ पुत्र कन्हई नगला कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्रजेश पुत्र ग्रीशचन्द्र निवासी चिलौली, ओमकार व वीरपाल पुत्र लाखन, निवासी महमदीपुर, कंपिल थाना क्षेत्र के करू उर्फ़ विजय प्रताप पुत्र जयनन्दन,हरिनंदन पुत्र दुर्विजय निवासी सिरसा के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गयी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments