Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEशादी का झांसा देकर सिपाही ने बनाये शारीरिक संबंध

शादी का झांसा देकर सिपाही ने बनाये शारीरिक संबंध

फर्रुखाबाद:थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव जल्लापुर निवासी युवती ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर सिपाही द्वारा शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये जाने की शिकायत की| एसपी ने जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिये है |

युवती ने एसपी से की गयी शिकायत में कहा है कि जनपद बाराबंकी दरियाबाद बिलौरी निवासी युवक उसके घर आता-जाता था| तभी दोनों की आंखे चार हो गयी| सिपाही उससे शादी करने का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध भी बनाये| युवक सीतापुर में पुलिस में तैनात है| युवती ने आरोप लगाया की सिपाही 28 मई को छुट्टी लेकर आया और रेलवे रोड स्थित एक होटल में उसे बीबी की तरह रखा| उसके बाद वह 29 मई को वह चला गया|

पीड़िता का आरोप है कि वह बीते 29 जून को सिपाही से फोन पर बात हुई तो उसने विवाह करने से ही मना कर दिया | पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र ने बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी अनूप निगम को जांच कर ऊचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments