Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEबाइक की डिग्गी से 60 हजार पार करने में मुकदमा

बाइक की डिग्गी से 60 हजार पार करने में मुकदमा

फर्रुखाबाद : शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट चौराहे के निकट बाइक की डिग्गी तोड़कर 60 हजार रुपये गायब कर दिये गये| सूचना के बाद पुलिस ने पंहुचकर जाँच पड़ताल की|

थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव हुसैनपुर तराई निवासी सुभाषचंद्र वर्तमान में कोतवाली फ़तेहगढ़ क्षेत्र के राजन नगला में रह रहे है| बीते 5 जून को 60 हजार रूपये बीएनबी से निकाल कर बाइक की डिग्गी में रख लिये| रूपये वाले थैले में ही बैंक पास बुक के आलावा अन्य अभिलेख भी थे| सुभाष ने कादरी गेट चौराहे पर गाडी खड़ी कर आशीष कुशवाह की ठेली पर जूस पिया| तभी किसी ने डिग्गी का ताला तोड़कर उसमे रखे 60 हजार रूपये साफ कर दिये| दबाव बनने के पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

कंपिल: थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम सिसैयानगला निवासी अशर्फीलालटैम्पो पर सबार होकर सीपी चौराहे पर उतरे| उनके जेब से 50 हजार गायब थे| पीड़ित को पुलिस चलता करती रही | बाद में थाना पुलिस ने कार्यवाही के लिये भरोसा दिया |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments