Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलापरवाही में सहायक अध्यापिका निलंबित

लापरवाही में सहायक अध्यापिका निलंबित

फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने खंड शिक्षा अधिकारी की जाँच आख्या के आधार पर प्राथमिक विधालय ढीलावल की सहायक अध्यापक सुमन वाथम को निलंबित कर दिया गया है| बीएसए ने निलम्बन आदेश भी जारी कर दिया|

बीएसए से प्राथमिक विधालय की प्रधानाचार्य शिखा दुबे ने सहायक अध्यापक सुमन वाथम की शिकायत की थी| बीएसए ने जाँच खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद को जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिये थे| एबीएसए ने पूरे मामले की जाँच की| जिसमे सहायक अध्यापिका के माध्यम से कई दिन विधालय विलम्ब से आना, फर्जी नामांकन दिखाकर एमडीएम व यूनिफार्म में वितरण में फर्जीबाड़ा पाया गया | जाँच आख्या मिलते ही बीएसए संदीप चौधरी ने सहायक अध्यापिका सुमन वाथम को निलंबित कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments