Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगुंडाराज व भ्रष्टाचार से मुक्त होगा चेयरमैंन: बीजेपी

गुंडाराज व भ्रष्टाचार से मुक्त होगा चेयरमैंन: बीजेपी

फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के जैन अतिथि में आयोजित नगर निकाय कार्यकर्ता सम्मेलन में निकाय चुनाव को लेकर मंथन किया गया| जिसमे कहा गया कि आने वाले दिनो में जो निकाय चुनाव होने हैउसमे जो चेयरमैंन बनेगा वह गुंडाराज व भ्रष्टाचार से मुक्त होगा| बैठक में दावेदारो का जमाबडा रहा|

मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने केंद्र सरकार की विभिन्य योजनाओ के सहारे निकाय चुनाव के लिये माहौल बनाने का प्रयास किया| उन्होंने कहा कि मोदी गरीब परिबार से निकलकर पीएम बने है| उन्हें गरीब जनता का दर्द पता है| वही अखिलेश और राहुल विदेशो में पढ़े होने जनता का दर्द नही मालूम|उन्होंने यह भी कहा की जिस तरह लोक सभा व विधान सभा के साथ ही साथ एमसीडी चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है| ठीक उसी तरह से आने वाले निकाय चुनाव में भी बीजेपी की जीत होगी| जो चेयरमैंन बनेगा वह गुंडाराज और भ्रष्टाचार से मुक्त होगा|

कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक ने पुलिस कर्मियों को चेतावनी देकर कहा की विधायक की बात ना मानना योगी की बात ना मानने जैसा है| इस दौरान शहानाबेबी ग्राम प्रधान सबितापुर बिहारीपुर के पिता कासिम अलीशाह ने भी सुब्रत पाठक का स्वगत किया| जिला महामंत्री विमल कटियार, निकाय चुनाव प्रभारी शैलेन्द्र सिंह राठौर, प्रांशु दत्त द्विवेदी, सुरेन्द्र कठेरिया, सचिन राजपूत, आलोक राजपूत, संदेश राजपूत, पियूष द्विवेदी आदि मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments