Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeCRIMEअखिलेश सरकार से सौ गुनी अच्छी योगी सरकार की कानून व्यवस्था: अर्चना...

अखिलेश सरकार से सौ गुनी अच्छी योगी सरकार की कानून व्यवस्था: अर्चना पाण्डेय

फर्रुखाबाद: जिले में दिनों दिन बढ़ रहे अपराधो, हत्या, बलात्कार, लूट और चोरी की बरदातो को खनन और आबकारी मंत्री ने नकार दिया| उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिले की कानून व्यवस्था अखिलेश सरकार से कई गुना बेहतर है| इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार की योजनाओ का महिमा मंडन किया|

राज्य मंत्री अर्चना पाण्डेय सबसे पहले सांसद मुकेश राजपूत के आवास पर गयी और उन्होंने पुत्र के विवाह की शुभकामनाये दी| इसके बाद उन्होंने रेलवे रोड स्थित पंडाबाग़ में मेंहदीपुर बालाजी की स्थापना में भी शामिल हुई| मंत्री ने निरीक्षण भवन फ़तेहगढ में मिडिया से वार्ता की| उन्होंने कहा कि सरकार जनता के लिये कई योजनाये चला रही है| किसान दुर्घटना बीमा योजना में भी बदलाब किये जाजा रहे है| उन्होंने साफ़ कहा कि योगी सरकार की कानून व्यवस्था अखिलेश सरकार से कई गुना बेहतर है| केबल योगी सरकार की कानून व्यवस्था की बात करे तो थोड़ी अकुलाहट जरुर है|

योगी सरकार में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये एंटी रोमियों, एंटी भू-माफिया टीम का गठन किया गया |सरकार गुंडों को लगातार जेल में भेज रही है |जो गुंडे और भू-माफिया बीजेपी नेताओ के साथ बैठकर सत्ता की मलाई खाना चाहते है उन पर भी जल्द कार्यवाही होगी| उन्होंने कहा कि अगली बार पांच वर्ष के लिए खनन पट्टे देने पर विचार किया जा रहा है। घनी आबादी से शराब ठेकों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, अमर सिंह खटिक, जिला महामंत्री विमल कटियार,पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, रुपेश गुप्ता, रानू दीक्षित, शिबांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments