फर्रुखाबाद: विधानसभा का चुनाव पूरे शबाब पर है। सियासी कुर्सी हथियाने का हर संभव प्रयास भी हो रहा है। अपने-अपने आंकड़ों और दावों के आगे कोई भी प्रत्याशी किसी दूसरे की सुनना ही नहीं चाहता। जिससे भी बात करो वही चुनाव जीत रहा है। चारों विधानसभा क्षेत्रों में मिलाकर 61 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें से जीत का शेहरा केवल चार सूरमाओं के सर पर ही बंधेगा। बाकी को हार नसीब होना पूर्व निहित है।
सदर सीट पर बीजेपी , बसपा, सपा को मिलाकर कुल बीस प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं। 6 ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अमृतपुर में 13, भोजपुर में 20 प्रत्याशी चुनाव लड़ने को तैयार हैं। कायमगंज विधानसभा में भी 8 प्रत्याशी है| सभी का आंकड़ा मिलाकर 61 पर पहुंचता है। कोई पार्टी के दम पर कोई जातीय समीकरण की गठरी बांधकर चुनाव में अपनी जीत को खुली आंखों से देख रहा है। लेकिन एक विधानसभा क्षेत्र में जीत तो केवल एक ही प्रत्याशी की होनी है। अन्य प्रत्याशियों के भाग्य में हार ही आयेगी। कइयों की तो जमानत तक बचाने के लाले पड़ेंगे तो कई जमानत जब्त करा भी लेंगे।
19 फरवरी को जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एक साथ मतदान होना है। प्रत्याशियों ने क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। चुनावी पण्डितों की मानें तो घमासान की स्थिति दलीय प्रत्याशियों के साथ ज्यादा होने की संभावना है।