फर्रुखाबाद: आईसेक्ट के अधिकृत एशियन कम्यूटर सेंटर ने नववर्ष के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया| जिसमे पंहुचे छात्र-छात्राओ ने जमकर धमाल किया|नगर के स्वराज कुटीर स्थित एक गेस्ट हाउस में नये साल के अवसर पर एक रंगारंग कार्यकम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में आये युवा फ़िल्मी गीतों पर जमकर थिरके| मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे पीडी डॉ० डीआर विश्वकर्मा ने कहा कि सभी के विचारो में शालीनता और अपने बड़ो के प्रति आदर होना चाहिए| सभी से एक नेक इंसान बनने की अपील की| दिव्या, शिवानी, नेहा, नौशीन,अर्चना, शिवम, वर्षा, फैजल व सिद्धार्थ आदि ने मंच पर कैटवॉक किया| मनीषा, मुज्जफर, सोनम ने विभिन्य गीतों पर डांस किया| सेंटर के डायरेक्टर सुरेंद्र पांडेय ने सभी छात्र-छात्राओ को शुभकामनायें दी| संचालन सुमित सिंह ने किया|
इस अवसर पर प्रबंध निर्देशिका आकांक्षा सक्सेना, सोनम शुक्ला, डॉ० रश्मि सक्सेना, अभय सक्सेना, पंकज पांडेय, नरेंद्र पांडेय, मिताली शुक्ला, अनुभव सारस्वत आदि मौजूद रहे|