Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEपानी के विवाद में खून बहाने का प्रयास

पानी के विवाद में खून बहाने का प्रयास

fayring-rsulpur-kmalgnjफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में मंगलवार को खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हो गया| जिसमे दो पक्षो में जमकर मारपीट फायरिंग व पथराव किया गया| पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगो को दबोच लिया|

गाँव के निकट अपने खेत में पानी लगाने के साथ ही साथ दोनों पक्षों में पुराना विवाद बताया गया| जिसकी खुन्नस में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये| दोनों में जमकर पथराव के बाद जबर्दस्त फायरिंग की गयी| सूत्रों की माने तो कुछ लोगो ने हथगोलों का प्रयोग भी किया| घटना की सूचना मिलने पर थाने के दरोगा रामरतन फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने घटना स्थल से आले हसन पुत्र बन्ने खां, नाफिस पुत्र हनीफ व दुसरे पक्ष से फजल पुत्र मुन्ने व चाँद मोहम्मद पुत्र इकबाल को हिरासत में ले लिया|

दरोगा रामरतन ने बताया कि अभी जाँच की जा रही जाँच के बाद कार्यववाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments