Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपेड़ पर लटकी मिली दलित अधेड़ की लाश

पेड़ पर लटकी मिली दलित अधेड़ की लाश

BENCEHLAL NINAUHAफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम याकूतगंज निवासी 53 वर्षीय बेंचेलाल पुत्र रामदीन जाटव की लाश फांसी पर लटकी मिली| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

मृतक के भाई हरीशचन्द्र ने बताया कि बेंचेलाल शराब पीने का आदी था| वह बीते बुधवार की शाम लगभग पांच बजे घर से शराब पीने शहर कोतवाली के गाँव टिकुरियन नगला गये थे| लेकिन लौट कर नही आये| परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कोई पता नही चला| सुबह शौच गयी महिलाओ ने शब को गाँव के ही ब्रजकिशोर कटियार के नलकूप के निकट खड़े नीम के पेंड पर फांसी पर लटके देखा| मौके भीड़ लग गयी | परिजन चीखपुकार करते आ गये| उसके शव के पास बेचेलाल कि पत्नी गोमतीदेवी और पुत्री लक्ष्मी और रानी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| बेचेलाल आर्थिक तंगी से परेशान था|

सूचना पर सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज एमएस जैदी मौके पर आ गये| उन्होंने शव को नीचे उतार कर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments