Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकेबल आस्था का प्रतीक राममंदिर,नही होगा चुनावी मुद्दा

केबल आस्था का प्रतीक राममंदिर,नही होगा चुनावी मुद्दा

prem ji shukalabjp sanghsrvesh shuklaफर्रुखाबाद: जनपद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में बढ़पुर के भीष्मनगर आये बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमजी शुक्ला ने सपा और बसपा को हंसिये पर रखा| उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से बाबरवादी है| वही अब बसपा सुप्रियो मायावती भी कुंठा में है क्योंकि वह पीएम नही बन पायी| वही उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अयोध्या राम मंदिर आस्था से जुड़ा मुद्दा है उसे चुनावी मुद्दा बीजेपी नही बनायेगी|

बढ़पुर के एक गेस्ट हॉउस में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि देश में दो दशक में पहली बार किसान ने राहत की साँस ली है| किसानो पर यूरिया की दुकानों पर लाठी-चार्ज की घटनाये आम हो गयी थी| लेकिन जब से मोदी की सरकार आयी है तब से किसान को यूरिया के नाम पर लाठी नही खानी पड़ रही है| उन्होंने कहा हम लोग एक लोकतान्त्रिक सरकार बना रहे है| उन्होंने प्रदेश सरकार की तरफ आरोप लगाते हुये कहा कि फर्रुखाबाद सैनिको का शहर है क्यों की यहाँ देशी की नामी रेजिमेंट है| लेकिन सैनिको के शहीद होने पर कई जगह जिलाधिकारी नही जाते| जबकि याकूब की फांसी होने पर पूरी क़ानूनी प्रक्रिया का पालन करने के बाद भी 50 हजार लोग एकत्रित हो गये थे| प्रेम शुक्ला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर बात करते हुये उन्होंने कहा कि ब्लूचिस्तान, पीओके व गिलगिट का मुद्दा पीएम मोदी ने उठाकर संयुक्त राष्ट्र संघ को बता दिया कि वहां मानवाधिकारों का उलंघन हो रहा है| वही उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने के विषय में कहा की यह उनकी पार्टी के एजेंडे में है| लेकिन कानून के नियत प्रावधानों के अन्सुअर काम किया जायेगा|

उन्होंने यूपी की सपा सरकार पर हमला बोलते हुये उन्होंने कहा कि जब खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह कह रहे है की जमीनों पर कब्जा करना बंद करो| चुनाव आने वाले है तो आप जाने ले की सरकार के भीतर क्या हालत होगे| वही उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पूरी तरह कुंठा में है| क्योंकि वह पीएम बनने का ख्वाब देख रही थी| उन्होंने इसके साथ ही साथ बढ़पुर के एक गेस्ट हाउस में जाकर रक्षा बंधन उत्सव में जाकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया|
इस दौरान डॉ० सुबोध वर्मा, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, सांसद मुकेश राजपूत, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व सांसद मुन्नू बाबू, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, प्रांशु दत्त द्विवेदी,वीरेन्द्र राठौर, चेयरमैंन विजय गुप्ता, डॉ० ब्रह्दत्त अवस्थी, डॉ० प्रभात अवस्थी, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, पंकज वर्मा, मुकेश सक्सेना, सुरेन्द्र पाण्डेय, दिलीप भारद्वाज, विमल कटियार, रामवीर शुक्ला,शशांक शेखर मिश्रा, रजत कटियार,गुंजन अग्निहोत्री, शिवम दुबे, आचार्य सर्वेश शुक्ला आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments