Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकोतवाली के होमगार्ड की बिजली के करंट से मौत

कोतवाली के होमगार्ड की बिजली के करंट से मौत

SMAR PALAफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली कायमगंज में तैनात होमगार्ड 40 वर्षीय होमगार्ड समरपाल पुत्र सोबरन सिंह उरे नेत्रपाल कि बिजली के खम्भे से चिपक कर मौत हो गयी| मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पंहुचे|

होमगार्ड समरपाल शाम तकरीबन चार बजे कोतवाली में डियूटी करके घर जा रहा था| उसने चौराहे के निकट पेशाब करने के लिये अपनी साइकिल खम्भे से टिकाने का प्रयास किया तभी उसके बिजली का जोरदार करंट लगा| उनकी मौके पर ही मौत हो गयी| कुछ दूर गाँव के ही गिरीश और जोगेंद्र अपने जानवर चरा रहे थे| उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह बच नही सके| ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी|

उन्हें अस्पताल ले जाया गया जंहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया| उसकी पत्नी सरला देवी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया| घटना की जानकारी होने पर एसडीएम अजीत सिंह और सीओ प्रकाश सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| मौके पर कोतवाल अजीत सिंह ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments