Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSथाने के पास दुकान तोड़ हजारो की नकदी चोरी

थाने के पास दुकान तोड़ हजारो की नकदी चोरी

chori फर्रुखाबाद:(राजेपुर) अपराधियों में पुलिस का कितना भय रह गया है इसका ताजा उदाहरण राजेपुर में देखने को मिला| अपनी मुंह मिंया मिठ्ठू बन रही पुलिस को चोरो ने उनकी सक्रियता का आईना दिखा दिया| जब थाने से सटी एक दुकान को तोड़कर चोर हजारो की नकदी ले उड़े| घटना के सम्बंध में पुलिस को तहरीर दी है| अब पुलिस अभी भी जाँच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है|

थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी नरसिंह पुत्र मुनेश्वर कि थाने के निकट विसादखाने की दुकान है| बीती रात चोरो ने दुकान के नीचे से लकड़ी तोड़कर उसमे रखी दो नोटों की माला जिसमे एक में 100-100 के व दूसरे में 50-50 के नोट लगे थे| सुबह जब नरसिंह दुकान खोलने पंहुचा तो पता चला की उसकी दुकान तोड़कर चोरी कर ली गयी है| मौके पर भीड़ लग गयी | नरसिंह ने बताया कि उसे इस बात का विल्कुल भी अंदेशा नही था कि थाने के पास भी उसकी दुकान सुरक्षित नही है| घटना के सम्बंध में पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है|

मजदूर के घर से नकदी और जेबर चोरी: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी मधु , माँ सरोजनी के साथ छत पर सो रहे थे| रात तीन बजे वह खटपट की आवाज सुनकर उठे और पड़ोसियों को सूचना दी| जब उन्होंने नीचे आकर देखा तो पता चला कि चोर पच्चीस हजार नकद और अन्य जेबरात चोरी कर लिये| चोर एक बक्सा भी चोरी कर ले गये जिसे उन्होने रामकिशन के ट्यूबवेल के निकट फेंक दिया| सूचना मिलने पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार मौके पर पंहुचे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments