Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबिजली करंट की चपेट में आने से फल विक्रेता की मौत

बिजली करंट की चपेट में आने से फल विक्रेता की मौत

thsil bl joshiफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम गदनपुर के निकट विधुत तार की चपेट में आने से नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बछलैया निवासी रामजीत पुत्र रामकृष्ण की मौके हो गयी| जबकि एक अन्य घटना में महिला बिजली करंट से झुलस गयी|

रामजीत साइकिल से से फेरी लगाकर आम बेंचने का काम करता था| शुक्रवार को वह आम बेचने के लिये वह ग्राम गदनपुर जा रहा था| तभी भगवानसिंह के खेत में दूटे पड़े बिजली के तार की वह चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही तडप-तडप कर मौत हो गयी| मौके पर भीड़ लग गयी| घटना की जानकारी ग्रामीणों ने उसकी पत्नी नन्ही को दी| जिसके बाद परिजन भी मौके पर आ गये | तहसीलदार कायमगंज बीएल जोशी भी आ गये| पुलिस ने मौके पर आकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments