Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस की नाक के नीचे दुकान से लाखो का माल साफ़

पुलिस की नाक के नीचे दुकान से लाखो का माल साफ़

chorichori 2फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के रजीपुर छिबरामऊ मार्ग पर स्थित कोटिया तिराहे पर परचून की दुकान में लाखो माँ माल और नकदी साफ कर दी गयी| पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी है|

ग्राम सिगुरापुर निवासी नीलू उर्फ़ सुल्तान पुत्र चरन सिंह कि कोटिया तिराहे पर परचून की दुकान है| बीती रात वह अपनी दुकान बन कर घर चला गया| देर रात चोरो ने उसकी छत का जंगला काटकर दुकान के अन्दर घुस गये| उन्होंने 25000 हजार रुपये नकद और परचून का सामान चोरी कर लिया और रफूचक्कर हो गये| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी है|

चंद कदम पर लगी रही पिकेट
जिस जगह पर चोरी हुई उस जगह पर पिकेट डियूटी के दो सिपाही रात में तैनात किये जाते है| बीती रात जब घटना हुई तो भी सिपाही पिकेट पर तैनात थे| जिसके बाद भी चोरी हो जाना चर्चा का विषय है| थानाध्यक्ष अजय कुमार चौहान ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments