Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसतीश चंद्र और अशोक सिद्धार्थ बसपा से राज्यसभा के उम्मीदवार

सतीश चंद्र और अशोक सिद्धार्थ बसपा से राज्यसभा के उम्मीदवार

ASHOK SIDHARTHलखनऊ :बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा के लिए दो और विधान परिषद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामों की घोषणा कर दी है| बसपा सुप्रीमो ने सतीश चंद्र मिश्र के साथ ही डाॅ. अशोक सिद्धार्थ को राज्यसभा के लिए पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है| . इसके साथ ही उन्होंने विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर भी मुहर लगा दी|

विधान परिषद सदस्य के लिये अतर सिंह राव, दिनेश चंद्र व सुरेश कश्यप को उन्होंने पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है| मायावती सतीश चंद्र मिश्र को लगातार तीसरी बार राज्यसभा भेज रही है| वहीं सिद्धार्थ विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं| राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो सतीश चंद्र मिश्र को राज्यसभा भेज मायावती ने ब्राह्मण वोटों पर नजर बरकरार रखी है|

गौर हो कि राज्यसभा का चुनाव 11 जून को होगा| जबकि विधान परिषद के लिए 10 जून को चुनाव होगा.| दोनों की अधिसूचना 26 मई को जारी होगी| आगामी चार जुलाई को उत्तर प्रदेश से राज्य सभा की 11 और 6 जुलाई को राज्य विधान परिषद की 13 सीटें खाली हो रही हैं.|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments