Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEट्रैकटर खड्ड् में गिरने से एक की मौत

ट्रैकटर खड्ड् में गिरने से एक की मौत

AROPIफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम पिथुपुर मेहंदिया निवासी 50 वर्षीय सत्यदेव की ट्रेक्टर पलटने से मौत हो गयी| जबकि दूसरा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| उसे उपचार हेतु निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया है|

50 वर्षीय सत्यदेव गाँव के ही राधेश्याम के साथ सोमबार को याकूतगंज आये थे| वहां उन्होंने सत्यप्रकाश गुप्ता ने ट्रेक्टर माँगा| ट्रेक्टर पर सबार होकर दोनों गाँव आ रहे थे| रात तकरीबन 11 बजे ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरा जिससे दोनों दब गये| पुलिस ने मौके पर पंहुच दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक सत्यदेव की मौत हो गयी थी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments