Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रमोशन ना करने पर बीएसए कार्यलय गेट पर धरना, नारेबाजी

प्रमोशन ना करने पर बीएसए कार्यलय गेट पर धरना, नारेबाजी

bsa shuiskhkफर्रुखाबाद: बीते कई वर्षो से बंद शिक्षको के प्रमोशन ना करने से आक्रोशित शिक्षको ने बैठक कर बीएसए कार्यलाय का घेराव कर नारेवाजी की| शिक्षक मुख्य गेट पर घरने पर भी बैठ गये|

शिक्षक नेता विजय बहादुर यादव के नेतृत्व में तकरीबन एक सैकड़ा शिक्षक शिक्षक भवन में एकत्रित हुये सभी ने बैठक में प्रमोशन की समस्या का मुद्दा उठाया गया| इसके बाद आक्रोशित शिक्षक बीएसए कार्यालय आ गये उन्होंने बीएस का घेराव करना चाहा लेकिन वह कार्यालय में नही थे| जिसके बाद शिक्षको ने कार्यालय गेट पर बैठकर नारेबाजी की और ज्ञापन जिलाधिकारी अनुराग पटेल को ज्ञापन दिया| ज्ञापन में जल्द कार्यवाही ना करने पर आन्दोलनकी चेतावनी भी दी है | डीएम ने बीएसए को अग्रामी कार्यवाही के लिये लिख दिया है|
इस दौरान जितेन्द्र सिंह , नीरज, अवनीश, लईक अहमद , विधान चन्द्र गुप्ता, संतोष आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments