Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEडांस सेंटर में तोड़फोड़ कर संचालको को पीटा

डांस सेंटर में तोड़फोड़ कर संचालको को पीटा

drim echivarफर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हॉउस में चल रही डांस सेंटर के संचालको को पीट दबंगो ने जमकर तोड़फोड़ कर कर दी| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल की|

गेस्ट हॉउस में ड्रीम एचीवर एकाडमी के नाम से डांस सेंटर चलता है| शनिवार की शाम को एकादमी में डांस सिखाया जा रहा था| तभी आधा दर्जन से अधिक दबंग युवक उसमे घुस आये और एकादमी में लगे शीशे तोड़ डाले| केंद्र संचालक भोलेपुर निवासी दीपू पुत्र सुरेश चन्द्र ने बताया की युवक उसके मोबाइल भी छीन ले गये और उनके साथ मारपीट भी की| घटना की सूचना कोतवाल देवेन्द्र शर्मा को दी गयी| उन्होंने आवास विकास चौकी इंचार्ज मिर्जा सदरे आलम बेग मौके पर पंहुचे| उन्होंने मामले के सम्बन्ध में जाँच पड़ताल की|

चौकी इंचार्ज ने बताया की जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments