Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअब फुल सिक्योर वॉट्सऐप , कोई नहीं पढ़ पाएगा आपका मैसेज

अब फुल सिक्योर वॉट्सऐप , कोई नहीं पढ़ पाएगा आपका मैसेज

whatsaapनई दिल्ली। दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अब पूरी तरह से सिक्योर है। अब मैसेज सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई भी वॉट्सऐप मैसेज नहीं पढ़ पाएगा। वॉट्सऐप की एनक्रिप्शन पॉलिसी ऐंड्रॉयड, आईफोन, ब्लैकबेरी और विंडोज सभी प्लेटफॉर्म पर लागू की गई है। इसे सिक्यॉरिटी और प्राइवेसी के लिहाज से बेहतर कदम बताया जा रहा है। कंपनी ने मंगलवार को इस ऐप के मैसेजेस को ऐंड टु ऐंड एन्क्रिप्शन से सिक्योर करने का ऐलान किया है।

ऐंड टू ऐंड एन्क्रिप्शन है क्या?
दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अब पूरी तरह से सिक्योर है। अब मैसेज सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई भी वॉट्सऐप मैसेज नहीं पढ़ पाएगा…
ऐंड टू ऐंड एन्क्रिप्शन के जरिए सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही मैसेज पढ़ सकते हैं। इसे कोई भी टेलीकॉम कंपनी ट्रेस नहीं कर सकती है। टेलीग्राम मैसेजिएंग ऐप ऐसे ही एन्क्रिप्शन को इस्तेमाल करता है। अभी तक ऐपल और ब्‍लैकबेरी को ही सबसे सिक्‍योर माना जाता था। हाल ही में ऐसा मामला अमेरिका में सामने आया था। ऐपल कंपनी ने निजता को प्राथमिकता देते हुए एक कथित आतंकी के आईफोन डाटा को अमेरिकी सरकार को देने से मना कर दिया था।

ऐंड टु ऐंड के जरिए एन्क्रिप्ट मैसेज 256 बिट स्ट्रॉन्ग होते हैं, जिसे हैकर्स ब्रुट फोर्स मेथड से भी क्रैक नहीं कर सकते। हालांकि कई बार इन सिक्यॉरिटी में खामी निकल ही आती है जिसका फायदा उठाकर ग्रे हैट हैकर्स इसे क्रैक कर लेते हैं। ऐंड टु ऐंड एन्क्रिप्शन वाले वॉट्सऐप के लिए गूगल प्ले स्टोर से इसका नया अपडेट डाउनलोड करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments