Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध परिस्थितियों में ठेकदार की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में ठेकदार की मौत

MAUTफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर बनी माल गोदाम के मजदूर ठेकदार 65 वर्षीय राजेन्द्र निगम निवासी विकास नगर कानपुर की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गया| जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

माल खाने में ही रह रहे राजेन्द्र नगर हार्ड अटैक के मरीज बताये गये है| गुरुवार को उन्हें मृत अवस्था में पाया गया तो उनके परिजनों को सूचना दी गयी| सूचना मिलने पर मृतक के पुत्र सचिन और प्रिंश और जीआरपी के दरोगा सत्यप्रकाश आदि पुलिस कर्मियों के साथ पंहुचे| पोस्टमार्टम के लिये उनके परिजन तैयार नही हो रहे थे| जिस पर पुलिस कर्मचारी ने जबरन पोस्टमार्टम के लिये शव भेज दिया| घटना पर काफी भीड़ लग गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments