Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा तट पर चला स्वच्छता अभियान

गंगा तट पर चला स्वच्छता अभियान

bsa bhgvat ptelफर्रुखाबाद: नेशनल ग्रीन कोर योजना के अंतर्गत पांचाल घाट के दुर्वासा आश्रम के निकट सफाई अभियान चलाया| जिसमे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने छात्र-छात्राओ के साथ सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया|

सामजिक संस्था समर्थ के अध्यक्ष रोहित सफ्फड एवं बीएसए भगवत पटेल ने अभियान में भाग लिया| बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को गंगा का तट साफ रखने का आग्रह किया| इसके साथ ही उन्होंने कहा की छात्र अपने मन में डॉ० अब्दुल कलाम कि तरह के निश्चित संकल्प लेकर उसे पूरा करने कि दिशा में काम करने के प्रयास में जुटने के लिये कहा| उन्होंने झाड़ू लगाकर काफी पसीना बहाया| संस्था की सचिव वीना जालान, कुमारी शैलजा मिश्रा, रोहित गोयल, करुणा निधि अग्रवाल के साथ विधालय की प्रधानाचार्य अरुंधती सिंह, कुसुमलता ने अपने लगभग 150 बच्चों के साथ मिलकर सफाई के कार्य में हाथ बंटाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments