Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEदबोचा गया किशोर से अश्लील हरकत करने वाला व्यापारी

दबोचा गया किशोर से अश्लील हरकत करने वाला व्यापारी

kihsorफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित एक व्यापारी को पुलिस ने किशोर के साथ अपनी दुकान में अश्लील हरकत करने के आरोप में हिरासत में ले लिया| लेकिन बाद में उसे बसपा नेता के दबाब में छोड़ दिया गया|

मोहल्ला छक्कानाजिर कुंचा निवासी दिनेश तिवारी का दस वर्षीय पुत्र दीपक बीते सोमबार को रेलवे रोड स्थित मोहन कुमार अग्रवाल की खेलकूद की दुकान में गया| दर्ज कराई गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि दीपक फुटबाल ठीक कराने मोहन की दुकान पर गया था| दुकान में मोहन अकेले बैठे थे| उन्होंने दीपक को गोद में बैठा लिया और उससे अश्लील हरकत करने लगे| मौका देखकर उसे दुकान की आड़ में ले जाकर चुम्बन भी किये| इसके साथ ही साथ उसके साथ और भी कई अमर्यादित हरकते की|

दिनेश तिवारी के भाई सुबोध में घटना के सम्बन्ध में कोतवाली में तहरीर दी| पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया| और दुकान मालिक मोहन अग्रवाल को हिरासत में भी ले लिया| लेकिन बसपा एमएलसी मनोज अग्रवाल उसे अपनी जमानत पर कोतवाली से ले गये| पुलिस जाँच में जुटी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments