Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपूनम के प्रचार ने पकड़ी तेजी, सघन जनसम्पर्क

पूनम के प्रचार ने पकड़ी तेजी, सघन जनसम्पर्क

vijy sobnshiफर्रुखाबाद:(राजेपुर) जिला पंचायत सदस्य पद हेतु राजेपुर वार्ड दो से चुनाव मैदान में उतरी विजय सोमबंशी की पत्नी पूनम सोमबंशी ने क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया| इसके साथ ही साथ विजय ने भी पत्नी को चुनाव में जीत दिलाने के लिये पूरी ताकत झोंक दी है|

विजय अपनी पत्नी पूनम को विजयश्री दिलाने के लिये अपने समर्थको के साथ चुनाव प्रचार में निकले तो क्षेत्र की जनता ने उन्हें हाथो हाथ लिया| विजय से जनता से क्षेत्र में विकास के नाम पर वोट मांगे और कहा कि वह अभी कोई वायदा नही करते लेकिन चुनाव में जीत मिलने के बाद किसी को कुछ कहने की कोई आवश्यकता नही होगी| चुनाव प्रचार के दौरान अपने साथ उमड़े जनसमर्थन को देख प्रत्याशी पति विजय व उनके समर्थक गदगद दिखे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments