Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSब्रेकिंग: चुनाव चिन्ह आबंटन में व्लाक का गेट तोडा, पुलिस का लाठीचार्ज

ब्रेकिंग: चुनाव चिन्ह आबंटन में व्लाक का गेट तोडा, पुलिस का लाठीचार्ज

bhidफर्रुखाबाद:(राजेपुर) चुनाव आयोग के लाख प्रयास के बाद भी प्रशासन की सरकारी मशीनरी अपनी उसी कछुआ चाल से चल रही है| जिसका नतीजा यह हुआ की चुनाव चिन्ह आबंटन में तकरीबन चार घंटे का विलम्ब हो गया| जिससे हंगामा कर रहे बीडीसी प्रत्याशियों पर पुलिस ने लाठी भांज दी| जिससे भगदड़ भी मंची और कई लोग चुटहिल भी हो गये|

दोपहर बाद से ही बीडीसी प्रत्याशी व उनके समर्थक व्लाक राजेपुर परिसर में एकत्र होने लगे थे| लेकिन पुलिस ने उन्हें काफी दूर ही बैरियर लगाकर रोक लिया था| चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार चुनाव चिन्ह आबंटन दोपहर तीन बजे से होना था| लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही का दंश प्रत्याशियों को झेलना पड़ा| तकरीबन 6 :30 बजे भीषण गर्मी में कई घंटे से खड़े बीडीसी के सैकड़ो प्रत्याशी आक्रोशित हो गये और उन्होंने जिलाधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये|

भीड़ ने आक्रोशित होकर व्लाक का गेट तक तोड़ दिया| जिस पर भीड़ कर आक्रोश बढ़ता देख थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने बीडीसी प्रत्याशियों पर लाठी चला दी| जिससे फिर के बाद भगदड मच गयी| भगदड़ के दौरान कई लोग भीड़ में नीचे दब गये उनके चोटे भी आयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments