कालेधन के 627 कुबेरों की लिस्ट केंद्र ने SC को सौंपी

Uncategorized

black moneyनई दिल्ली। कालेधन पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रवैये के बाद सरकार ने विदेशी बैंकों में सभी खाताधारकों के नामों की सूची आज सौंप दी है। तीन सीलबंद लिफाफों में 627 खाताधारकों की लिस्ट सौंपी गई है। पहले लिफाफे में खाताधारकों के नाम हैं, दूसरे लिफाफे में जांच की स्टेटस रिपोर्ट सौंपी गई है। तीसरे लिफाफे में देशों के साथ संधि की जानकारी दी गई है।

नवंबर में SIT रिपोर्ट सौपेंगी

इसके अलावा सरकार ने SIT की कार्रवाई की जानकारी दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि सरकार ने जो भी दस्तावेज दिए हैं उसे SIT चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के अलावा कोई दूसरा नही खोलेगा और फिर SIT जांच करके अपनी स्टेटस रिपोर्ट नवंबर के आखिर तक कोर्ट में सौंपेगी।

लिस्ट में 300 NRI

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र को निर्देश दिया था कि आज विदेशों में काला धन रखने वाले सभी खाता धारकों के नाम सीलबंद लिफाफे में पेश किए जाएं। जिसके बाद सरकार ने आज इन लोगों की लिस्ट कोर्ट में सौंपी है। लिस्ट में करीब 300 लोग एनआरआई हैं जिनपर कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है वकाया 327 लोगों की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वो कालाधन है या नहीं।

कोर्ट ने सरकार को लगाई थी फटकार

कोर्ट ने इस मसले पर सरकार की अनिच्छा को लेकर उसे आड़े हाथ लिया था। मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने साफ कहा कि आखिर सरकार इन लोगों को बचाने की कोशिश क्यों कर रही है। चीफ जस्टिस एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा, विदेशों में बैंक खाते रखने वाले लोगों को वह बचाने का प्रयास क्यों कर रही है? आप ऐसे व्यक्तियों को सुरक्षा आवरण क्यों प्रदान कर रहे हैं?
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]