Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रधानों व बीडीसी सदस्यों पर सपा कैबिनेट मंत्री की सभा में भीड़...

प्रधानों व बीडीसी सदस्यों पर सपा कैबिनेट मंत्री की सभा में भीड़ जुटाने का दबाव

FARRUKHABAD : 9 सितम्बर को होने वाली लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव की सभा में अपना दम खम दिखाने के लिए सपा नेताओं ने प्रधानों व कोटेदारों, बीडीसी सदस्यों को अपने रडार पर लिया है। जगह जगह बैठकें कर उन पर सम्मेलन में भीड़ जुटाने को लेकर दबाव बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं।

jitendra yadav - urmila rajputपुनः जनक्रांति पार्टी छोड़कर सत्ताधारी पार्टी सपा में 9 सितम्बर को शामिल होने जा रहे मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य सपा नेता मंत्री के आगे अपना दमखम दिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कोई तो सपा में शामिल होने के लिए दमखम दिखाने का प्रयास करेगा तो कोई अपने पद और पार्टी में बने रहने के लिए। मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज में ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों के अलावा सपा कार्यकर्ताओं की एक चर्चा बैठक बुलायी गयी। जिसमें मंत्री शिवपाल सिंह यादव की जनसभा में भीड़ जुटाने को लेकर जिम्मेदारियां दी गयीं।

[bannergarden id=”8″]

पूरी बैठक की चर्चा सभा के समीकरण को तैयार करने की ही होती रही। 9 सितम्बर को होने वाली सभा के लिए सपा पदाधिकारी कोई कोताही नहीं बरतना चाहते। वहीं अधिकारियों ने भी खून पसीना एक कर रखा है। इस अबसर पर डॉ0 रामकृष्ण राजपूत, सुरेन्द्र शर्मा, जयपाल सिंह राठौर, दीपक गुप्ता, ग्राम प्रधान सुधीर कटियार, संजय कटियार, प्रवीन कटियार, ओमप्रकाश वर्मा, पूर्व प्रधान लाल सिंह वर्मा, पंचशील राजपूत, सुरेन्द्र सिंह गौर, राकेश यादव, लाखन सिंह कठेरिया, नवी मीर खां, उस्मान सिद्दीकी, डॉ0 भोजराज, तारिक भाई, पवन कुशवाहा, संतोष कटियार, वेदराम वर्मा, प्रधान बीरपाल वर्मा, पूर्व प्रधान मटरू लाल वर्मा, अशोक वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

[bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments