दिल्ली : मच्छर से दाल-फ्राई, केंचुआ की आंत और बाघ की हड्डी को तो ओषधि के तौर पर इस्तेमाल करना चीन के लोगों की परम्परा है, लेकिन हाल ही यहां के युवाओं को एक अजीबोगरीब शौक लग गया है। इन दिनों चीन के शेनजेन शहर में बहुत से युवाओं को ब्रेस्ट मिल्क पीने का चस्का लगा हैं। इसलिए अपने इस शौक को पूरा करने के लिए वह अच्छी खासी रकम भी चुका रहे हैं। चीन में इस चस्के की वजह से ऐसे दूध की मांग बढ़ी है। लिहाजा ऐसी एजेंसियां खुल गई हैं, जो यह दूध सप्लाई कर रही हैं।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्तनपान के लिये चलाये जा रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन के अभियान के तहत ब्रेस्टमिल्क की खूबियों का बखान चीनी युवाओं में एक नयी प्रवृत्ति को जन्म दे रहा है। हाल ही यहां के युवाओं को इन दिनों ब्रेस्ट मिल्क पीने का एक अजीबोगरीब शौक लग गया है।ब्रेस्ट मिल्क यानी महिलाओं के स्तनों से निकलने वाला दूध। जाहिर है कि यह दूध प्रसूता मांओं के स्तनों से ही निकलता है। कुछ चीनी युवाओं का मानना है कि ब्रेस्ट मिल्क उनके लिए भी फायदेमंद होता है। उनकी सोच है कि इससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इसलिए यह लोग तंदुरुस्त रहने के लिए ब्रेस्ट मिल्क का सेवन कर रहे हैं।
अमीर युवा इसके लिए वेट नर्सों को हायर कर रहे हैं। वेट नर्स वह महिलाएं होती है जो किसी और के बच्चे को अपना दूध पिलाती हैं। एक एजेंसी गरीब महिलाओं से संपर्क करती है, जिन्होंने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया हो। ताकि वह इन अमीर रइसों को वेट नर्स सप्लाई कर सके। यह गरीब महिलाएं भी पैसो की खातिर ऐसा करने के लिए तैयार हो जाती है। इस सर्विस के लिए उन्हें हफ्ते में लगभग सवा लाख रुपये से लेकर ढाई लाख रुपये तक मिलते हैं।
वेट नर्स उपलब्ध कराने वाली एक एजेंसी के मुताबिक वह युवाओं को सीधा ब्रेस्ट फीडिंग के जरिए दूध उपलब्ध करवाते हैं। अगर कोई शख्स शर्मिंदगी महसूस करता है तो उस महिला का दूध ब्रेस्ट पंप के जरिए उपलब्ध कराया जाता है।
ऐसी कई एजेंसियां गुपचुप तरीके से यह काम कर रही हैं। चीन में बहुत से लोगों का मानना हैं कि यदि किसी व्यक्ति की सर्जरी हुई हो तो उसके लिए इंसान का दूध काफी फायदेमंद हैं। लेकिन चीन के इंटरनेट यूजर्स इसे महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक मानते हैं। साथ ही चीन में इस व्यापार का विरोध भी हो रहा है।