FARRUKHABAD : फतेहगढ़ आर आर सी के करियप्पा काम्पलेक्स में राष्ट्रव्यापी स्वर्णजयंती के अवसर पर राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्रिगेडियर संजीव जेटली ने सलामी लेकर वीर जवानों को देश की हिफाजत के लिए प्रेरित किया।
सोमवार को राष्ट्रव्यापी जयंती समारोह के अवसर पर करियप्पा मैदान में सेना के अधिकारियों व सैनिकों ने राष्ट्रगान का आयोजन किया। इस दौरान वीर जवानों ने मातृ भूमि की रक्षा का संकल्प दोहराया।
इस दौरान ब्रिगेडियर संजीव जेटली ने वीर जवानों की सलामी ली। उन्होंने वीर जवानों को शपथ दिलायी कि वह देश की सरहदों की हिफाजत करने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान से हुए अब तक के युद्ध गवाह हैं कि देश के जांबाज सैनिकों ने इनमें दूसरे मुल्कों की फौजों को धूल चटाई है। इसलिए दुश्मन मुल्क बुरी नजर से देश की सरहदों की ओर देखने का साहस नहीं करते। स्वर्ण जयंती अवसर पर सैन्य जवानों को जलपान कराया गया। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट राजेश पाणिकर, कैप्टन राधेश्याम, कैप्टन बाबर सली, आर्डनरी कैप्टन नरेन्द्र सिंह, हवलदार जापान सिंह सहित मौजूद जवानों ने राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी दी।
[bannergarden id=”11″]