8 सूत्रीय मांगों को लेकर आरईएस का ज्ञापन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बिजली विभाग के अवर अभियंताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम कमलेश कुमार को 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

आर ई एस के अवर अभियंता अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एडीएम कार्यालय पहुंचे और वहीं अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कई रिक्त पदों पर नियुक्ति न होने के अलावा उन्होंने अन्य कई मांगें भी एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए भेजे। एडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे अवर अभियंताओं ने कहा कि वह कई समस्याओं को लेकर जूझ रहे हैं। जिस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब मजबूरन उन्हें इस मामले को प्रशासन के लिए भेजना पड़ रहा है।