नर्सिंगहोम में मासूम की मौत पर परिजनों का हंगामा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नर्सिंगहोम में मासूम की मौत पर परिजनों न जमकर गाली गलौज व हंगामा किया। जब डाक्टर ने पुलिस बुलाने की धमकी दी तो परिजन जैसे तैसे शांत हो गये। परिजनों के अनुसार बच्ची के इलाज में डाक्टर द्वारा लापरवाही बरती गयी है जिससे उनकी पुत्री की मौत हुई है।

मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम पिपर गांव निवासी श्यामू की एक वर्ष की मासूम बच्ची नव्या को बीते रात से बुखार आ रहा था। रविवार को हालत बिगड़ने पर बच्ची को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा बच्ची के इलाज में लापरवाही बरती गयी। जिससे उसकी अस्पताल में ही मौत हो गयी। बच्ची की मौत होते ही परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही हंगामा काटना शुरू कर दिया। परिजनों ने डाक्टर पर आरोप लगाते हुए जमकर गाली गलौज की।

वहीं मासूम नव्या के बाबा ने बताया कि वह लोग अपनी पुत्री को कहीं अन्य जगह भर्ती करवाना चाहते थे लेकिन नगला नैन निवासी श्यामू की सास नीलम के कहने पर नर्सिंग होम भर्ती करवाया था। श्यामू के पिता ने बताया कि उनका लड़का श्यामू भी रक्तचाप का मरीज है बीती रात उसकी भी तवियत ख़राब हो जाने के कारण वह डा. आरके चटवाल के यहाँ भर्ती है। अचानक उसे फोन पर सूचना मिली की उनकी इकलौती नातिन का देहांत अस्पताल में हो गया। जिस पर उसने मौके पर पहुंचकर डाक्टर से पूछताछ की।

वहीं डाक्टर ने बताया कि उन्होंने बच्ची को भर्ती भी नहीं कर पाया था केवल एक इंजेक्शन ही दिया कि बच्ची कि मौत हो गयी। फिलहाल बच्ची के शव को परिजन घर ले गये।